श्री के पी ओली नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं।
Shri K.P. Oli elected as Prime Minister of Nepal.
CPN-UML नेता खड्ग प्रसाद शर्मा ओली नेपाल के नये प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं। ओली को नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला के 249 मतों की तुलना में 338 मत प्राप्त हुए।
श्री के पी ओली, वर्ष 1994 में तत्कालीन यूएमएल प्रमुख मनमोहन अधिकारी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में गृह मंत्री एवं वर्ष 2006 की जनक्रांति के तत्काल बाद बनी गिरिजा प्रसाद कोइराला की सरकार में उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री बने थे।