DOWNLOAD DUPLICATE ADMIT CARD FOR RECRUITMENT OF SUB-INSPECTORS (EXECUTIVES) IN DELHI POLICE RE - EXAM-2012 (PAPER -I IN LUCKNOW 10.00 AM TO 12.00 NOON)
विषयः- दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यपालक) परीक्षा,२०१२(पेपर - I) की पुनः परीक्षा के सम्बन्ध में।
दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यपालक) परीक्षा, २०१२ जो दिनांक १९.०८.२०१२ (रविवार) को सम्पादित हुई थी, में लखनऊ केन्द्र के उपकेन्द्र सं० ७ (बाल निकुंज विद्यालय, सेक्टर-क्यू, अलीगंज, लखनऊ) के कुछ अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रशासनिक कारणों से निरस्त कर दी गयी है। उन अभ्यर्थियों के प्रश्न -पत्र-II की परीक्षा दिनांक १६.०९.२०१२ (रविवार) को अपराह्न ०२.०० बजे से ०४.०० बजे के बीच अमीरूदौला इस्लामिया इण्टर कालेज, (ब्लाक-बी) बी०एन० रोड, लालबाग, लखनऊ में सम्पादित हो चुकी है एवं उक्त अभ्यर्थियों के प्रश्न -पत्र- I की परीक्षा आयोग द्वारा दिनांक २१.१०.२०१२ को प्रातः १०.०० बजे से १२.०० बजे के बीच में राम भरोसे मैकु लाल इण्टर कालेज, तेलीबाग, लखनऊ में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए प्रवेश -पत्र भेज दिये गये हैं।
अभ्यर्थी अपना प्रवेश -पत्र आयोग की वेबसाइट www.ssc-cr.org से भी डाउनलोड करके उपरोक्त परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।
CLICK HERE TO DOWNLOAD DUPLICATE ADMIT CARD.
क्षेत्रीय निदेशक (मध्य क्षेत्र)
Source: [www.ssc-cr.org]
[http://www.ssc-cr.org/rect_si_executives_delhi_police_2012_re_exam_1.php]